मधु विहार थाना में रह रहे पुलिसकर्मियों के लिए की गई गेस्ट हाउस में व्यवस्था

पूर्वी दिल्ली : [ पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ] कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही दिल्ली पुलिस कोरोना के संक्रमण से बची रहे, इस चुनौती का भी दिल्ली पुलिस को सामना करना पड़ रहा है.



आज से खुल रही हैं सभी दुकानें, क्या शराब के शॉप भी खुलेंगे?


पुलिसकर्मियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे, इसके लिए दिल्ली पुलिस बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को गेस्ट हाउस जैसी जगहों पर ठहरा रही है. पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने मधु विहार थाना के बैरक में रह रहे पुलिसकर्मियों के रहने के लिए गेस्ट हाउस में व्यवस्था की है.मधु विहार थाना के बैरक में रहने वाले 12 पुलिसकर्मी को गेस्ट हाउस में रखा गया है. सभी को एक - एक कमरा दिया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे I 



राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से पुलिसकर्मी को बचाने के लिए पुलिसकर्मी का इम्यून सिस्टम मजबूत रहे, ये भी ज़रूरी है. साथ ही बढ़ती गर्मी का असर खासतौर से पिकेट पर तैनात पुलिस पर न हो, इसके लिए थाना के सभी पुलिसकर्मियों को रोजाना समय-समय पर पेय पदार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है


बड़ी ख़बर: मंडावली इलाके के लोगों ने केजरीवाल सरकार पर लगाया लापरवाही के आरोप


 



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈