महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिख स्कूलों के माध्यम से किताबों की व्यवस्था कराने का किया आग्रह

गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के कारण सभी विद्यालय  बंद पड़े हैं l ऐसे में छात्रों के भविष्य पर असर ना पड़े इसके लिए स्कूलों ने ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली प्रारंभ की है l लेकिन इसमें एक व्यावहारिक कठिनाई यह है कि छात्रों के पास किताबें ना होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l




इसी परेशानी का हल निकालने के लिए भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने जिलाधिकारी महोदय को एक पत्र लिखकर स्कूलों के माध्यम से किताबों की व्यवस्था कराने के निर्देश देने का आग्रह किया है l उनका कहना है कि नया सत्र प्रारंभ होने के कारण स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है l लेकिन किताबें ना होने से छात्र इन कक्षाओं का पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं l यदि स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया जाए कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी अभिभावकों को किताबें उपलब्ध करा दें तो यह छात्र हित में उचित रहेगा l



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ