मंडावली इलाके की झुगियों में रहने वाले लोगों ने दिल्ली सरकार पर लगाया लापरवाही के आरोप

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ] दिल्ली के मंडावली इलाके में झुगियों में रहने वाले लोग को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है जिसकी वजह, लॉक डाउन के चलते व्यापर व रोजगार न मिल पाना I सरकार द्वारा बार बार सभी लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए घर में ही रहने के निर्देश दिए गए है 



बड़ी ख़बर: शाहदरा जिले के मान सरोवर पार्क में एक ही परिवार के 6 लोगों हुए कोरोना पॉजिटिव
सरकार के दावों की अगर माने तो दिल्ली सरकार लाखों लोगों को रोज़ खाना खिला रही है दवा ये भी किया जा रहा है की राशन लोगों के घर घर तक पहुंचाया जा रहा है । वही कुछ लोगों ने दिल्ली सरकार को आईना दिखते हुए कहा की दिल्ली सरकार द्वारा झुगियों में रहने वाले लोग को खाना व राशन नहीं पहुच पा रहा है मगर सरकार बार बार यही दावा करती नज़र आती है की दिल्ली में कोई भी भूका नहीं रहें गा I सरकार आप के घर तक राशन पहुंचेगी I 


झुग्गी में रहने वाली एक महिला ने आप बीती बताते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि राशन लेने जाते हैं तो पुलिस करती है पिटाई वहां जाकर पूछताछ के बाद पता चला कि राशन लेने गई महिला की पुलिस वाले ने की थी पिटाई जिसकी वजह से वह राशन भी नहीं ला पाई और घर वापस चली आई I लगातार आरही शिकायत पर सरकार को ध्यान देना चाहिए I



 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈