मनीष सिसोदिया ने मयूर विहार इलाके में आधुनिक मशीनों द्वारा इलाके को कराया सेनिटाइजर

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 15 अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार पॉकेट-1 से पॉकेट-4 इलाके तक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जापानीज मशीन के द्वारा पूरे इलाके को अपने सामने खड़े होकर सेनिटाइजर कराया I



आज से पूरे विधानसभा में खुद मनीष सिसोदिया सड़क पर खड़े होकर अपने सामने पूरे विधानसभा क्षेत्र में सेनिटाइजर का काम करा रहे थे Iवही सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए पटपड़गंज इलाके की छोटी गली से लेकर बड़ी गलियों में दिल्ली सरकार की तरफ से सेनिटाइजर का काम किया जा रहा है I



दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे इस प्रयास से स्थानीय लोगो में ख़ुशी है वही लोगो ने कोरोना को हराने में हो रहे केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार के प्रयासों की प्रशंसा भी की I


बड़ी खबर : मुरादाबाद में स्वस्थ विभाग की टीम पर हमला


उधर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि लॉक डाउन का पालन करें और घरों से कम निकले कोई ज्यादा जरूरी काम हो तभी निकले और कोरोना से बचें I