संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 03 अप्रैल, 2020
पूर्वी दिल्ली I शाहदरा साथ जोन द्वारा 13,मार्च से 30 मार्च तक करीब 6,300 वॉशेबल मार्क्स डिसटीब्यूट किए गये, इसके अलावा 2,650 दोबारा इस्तेमाल करने वाले ग्लव्स 31, वार्डों में बांटा गये 6,50 कवर सूट सफाई कर्मचारी को बाटें गये लगभग 500 से अधिक कर्मचारी को दिया गया
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि शाहदरा साथ जोन द्वारा हर रोज यह कार्यक्रम किया जा रहा हैं और सफाई कर्मचारी को सारा सामान उपलब्ध कराया जा रहा हैं
वही ईडीएमसी के यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर ने जो सामान बांटा हैं उस से हम काफी खुश हैं और हमारे सारे कर्मचारी भाइयों को काम करने में आसान होगी और उनका कहना है कि जैसे एक केस मुंबई के धारावी में सामने आया है उसको देखते हुए हमें भी सतर्कता बरतनी चाहिए, कि अब हमरे द्वारा भीे अपने घरों व झुग्गियों में किसी प्रकार की कोई ऐसी बीमारी ना फैल पाए इसीलिए डिप्टी कमिश्नर द्वारा हमें मार्क्स हैंड सेनीटाइजर का वितरण किया गया