नीति आयोग में लगी रोक, बंद की गई पूरी इमारत 

नई दिल्ली : दिल्ली में राष्ट्रिय नीति आयोग इमारत में कोरोना संक्रमित का पहला मामला सामने आने के बाद आयोग की इमारत को बंद कर दिया गया है आयोग में एक अफसर को कोरोना का संक्रमण हुआ है I



प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह दो बार कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट आया था. हालांकि, कोरोना के संक्रमण से बचने को अदालतों की कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही है. अब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी उपायों को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं. आपका बता दें कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी के साथ-साथ अन्य वे लोग जो सीधे मोर्चे पर तैनात हैं, वो भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे हैं


ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, आज से दिल्ली में खुलेंगी ये दुकानें


इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के ओएसडी दफ्तर का गार्ड कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था. इसकी जानकारी सामने आते ही सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद तुरंत ही संबंधित ओएसडी को क्वारेंटीन कर दिया गया. साथ ही संबंधित दफ्तर को भी बंद कर दिया गया I


बड़ी खबर : अब उत्तर प्रदेश में - मंदिर परिसर में हुई दो साधुओं की हत्या



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ