नोएडा : रिश्तें फिर हुए शर्मसार उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान फंसी महिला को घर पहुंचाने का झांसा देकर उसके जेठ तथा उसके दोस्त ने कथित तौर पर गैंगरेप किया। पुलिस ने बताया कि नोएडा से जारचा जाने के दौरान आरोपितों ने कैब तिलपता कंटेनर डिपो के समीप रोक ली और महिला के साथ घटना को अंजाम दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त पीपी सिंह ने दर्ज तहरीर के आधार पर बताया कि बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक गांव की रहने वाली पीड़िता नोएडा में काम करती है। 15 अप्रैल को उसका जेठ संदीप अपने दोस्त अशोक के साथ कार में सवार होकर नोएडा आया और महिला को जारचा उसके घर पहुंचाने का झांसा उसके जेठ संदीप ने दिया। महिला उसके झांसे में आ गई और मंगलवार को कैब में संदीप के साथ नोएडा से जारचा के लिए तैयार हो गई।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को मनीष सिसोदिया की चेतावनी, फीस बढ़ाई तो होगी बड़ी कार्रवाई
संदीप ने रास्ते में अपने साथी आकाश को भी कैब में बैठा लिया। सूरजपुर के तिलपता कंटेनर के समीप पहुंचते ही आरोपितों ने कैब में ही महिला से गैंगरेप किया। महिला के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला जब अपने घर पहुंची तो उसने पूरी आपबीती अपने पति को सुनाई। तब मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपित जेठ व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त पीपी सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार संदीप इससे पूर्व वर्ष 2015 में हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है I
ये भी पढ़ें- सरकार ने शराब पर से हटाया प्रतिबंध: जल्द खुलेगी दुकानें
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ