पूर्वी दिल्ली के भीकम सिंह कॉलोनी में रहने वाली दो सहेलियों ने घर में 2000, मास्क बनाकर झुग्गियों में बांटे

संवाददाता : रवि डालमिया/फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 03 अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली I पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में भीकम सिंह कॉलोनी में रहने वाली दो लड़कियों ने घर में मास्क बनाए और झुग्गियों में बांटे दोनों लड़कियों ने अब तक करीब 2000, मास्क बना चुकी है


यह भी पढ़ेंः नर्सों के साथ अभद्रता करने वालों जमातियों के खिलाफ लगेगी रासुका


  कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हर कोई अपनी क्षमता अनुसार योगदान दे रहे हैं दिल्ली के झुग्गी में रहने वाली दो सहेलियां ने जब यह देखा कि उनके घर के आसपास के लोग मार्क्स नहीं लगा रहे हैं तो उन्होंने खुद ही मास्क बनाकर बांटना शुरू कर दिया अब तक वह दो हजार से अधिक मास्क बांट चुकी है भीकम सिंह कॉलोनी की मनप्रीत कौर दसवीं की छात्रा है और नेहा कौर घरों में काम करती है



टीवी पर उन्होंने देखा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क जरूरी है लेकिन झुग्गी बस्ती में रहने वाले गरीब लोगों के पास मास्क नहीं है और ना ही खरीदने के लिए पैसा हैं ऐसे में दोनों सहेलियों ने मास्क बनाने का विचार किया और सिलाई का शौक काम आया दोनों सहेलियों को सिलाई कढ़ाई का शौक है मनप्रीत की मां भोली ने उनको आर्थिक मदद की कुछ दिनों दोनों सहेली ने मास्क बनाकर आसपास के इलाकों में सुबह शाम बांटना चालू किया
जब हमने इन दोनों सहेलियों से बात की और पूछा कि आपको यह आर्थिक मदद कौन करता है तो उन्होंनें कहा कि जो मैंने अपने पॉकेट मनी बचाकर रखी थी उसी से यह मास्क बनाने का काम चालू किया और मेरी मां ने भी मुझे मदद की थी


HINDI NEWS से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल