पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ] दिल्ली पुलिस को मिल रहा जनता का साथ पूर्वी दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर इलाके मे आज आरडब्ल्यू के लोगों ने पुलिस कर्मियों पर फूलों की बरसात कर माला पहना कर उनका स्वगात किया I
पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी थाना इलाके मे आज पुलिस कर्मियों का फूलो की बरसात कर माला पहनाकर स्वगात किया गया , तस्वीर में आप देख सकते है कि सभी गलियों और छत के ऊपर से लोगों ने फूलो को बरसात करते नजर आए , इलाके के लोगों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद कहते हुए नारे भी लगाए और ताली कालिया व शंख बजाकर गाने भी बजाएं लोगो का कहना था कि देश के प्रधानमंत्री के आवाहन में उन्होंने कहा था कि सफाईकर्मी हो या डॉक्टर या पुलिस इन सभी का अविनन्दन करे, समाज ने आज बाकायदा पुलिस वाले का फूलों की बरसात व माला पहनकर स्वगात किया जारहा है ।
येभी पढ़े : क्या आप जानते है- मयूर विहार में चलती है गरीब बच्चों के लिए मनपसन्द रसोई
कल्याणपुरी थाने एसएचओ का कहना है कि आज आरडब्ल्यू द्वारा जो पुलिस का स्वागत किया गया उससे पुलिस कर्मियों का हौसला काफी बुलंद है ।
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ 👈 क्लिक करें
https://twitter.com/timefornews_ ट्विटर पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें
www.Facebook.com/timefornews.hindi/ फेसबुक पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें
www.Pinterest.com/timefornewsindia/pins/ पिनटेरेस्ट पर हम से जुड़े 👈 क्लिक करें