पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में मिला, कोरोना वायरस से संक्रमित

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 12अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है देश के लिये कोरोना अब पेशेंट बताया जा रहा है  वही सऊदी से आई एक महिला रेजा बेगम निकली कोरोना वायरस से संक्रमित मैके पर पहुंची पुलिस टीम I


केंद्र सरकार ने बनाई Lockdown हटाने के लिए 'रणनीति'



पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में राधे श्याम पार्क में रहने वाली रेजा बेगम कुछ दिनों पहले ही सऊदी से लौटी थी अब जाकर इलाज कराया तो पता चला कि कोरोना की पेशेंट है


 पुलिस के मुताबिक रेजा बेगम को पहले प्रीत विहार के रेडिक्स मलिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था उनको कफ और कोल्ड की समस्या थी इस समस्या के दौरान जामुन को मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में भी चेकअप के लिए भेजा गया था अब पता चला कि वह कोविड-19 पोजिटिव पेशेंट है उसके बाद उनके घर की जांच की गई एरिया को सैनिटाइज करवाया गया और इसके बाद उनके घर वालों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है 


बड़ी खबर: TikTok Video- अल्लाह के नाम पर गुमराह करने वाला, वह खुद हुआ कोरोना पॉजिटिव


 बताया जा रहा है कि जैसा बेगम के घर में 6 सदस्य हैं जिनको क्वॉरेंटाइन किया गया है बताया जा रहा है कि सभी लोगों को संक्रमित दृष्टिकोण से होम को रन टाइम किया गया है और उन पर नजर रखी जा रही है फिलहाल रेजा बेगम को मैक्स हॉस्पिटल साकेत में भेज दिया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है और जगतपुरी के श्याम पार्क इलाके को सील कर दिया गया है घ


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ