पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके के लोगो की बढ़ रही है परेशानियां

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया / फोटो-जगजीत सिंह ]  दिल्ली के जगतपुरी इलाके में सीवर लाइन फटने के कारण एमसीडी द्वारा नई सिविल लाइन पढ़ने के लिए सड़क को खोदा गया था यह काम पिछले 3 महीने से चल रहा था जो कि अभी तक पूरा नहीं हो पाया था अब लॉक डाउन होने की वजह से सारा काम हो गया अब लोगों की दिक्कत यह है कि वहां पर भरे हुए गंदे पानी की वजह से मच्छर मक्खी पैदा हो रहे हैं और जिसकी वजह से उन्हें कोरोना से नहीं इस गंदगी से ज्यादा डर है I



बड़ी खबर: घर के बहार नशेड़ियों को खड़े होने से रोकना कृष्णा को पड़ा भरी, दिल्ली में सरे आम LIVE KILLING
वहां के लोगों ने बताया कि उन्होंने जे.ई. से भी बात की थी मगर उन्होंने लॉक डाउन खत्म होने का समय दिया है कि लॉक डाउन खत्म होने पर ही कुछ काम हो पायेगा, ऐसे स्थिति में स्थानीय लोग अपने अपने घरों में बंद होकर ही मच्छर मक्खियों का इलाज नहीं कर पा रहे हैं और यहां पर सड़क भी पूरी उखड़ी हुई है, 


 बताया यह भी जा रहा है कि जगतपुरी उस इलाके में गरीब और परेशान लोगों के लिए खाना भी वहीं से वितरण किया जाता है काफी सारे लोग वहीं से खाना लेने आते हैं लोगों का कहना है कि अगर यह जल्दी ठीक नहीं हुआ तो मच्छर मक्खी से होने वाली बीमारियों से बीमार हो जाएंगे फिर चाहे करोना हो या ना हो I


बड़ी खबर: दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में सात लोगो को सलून जाना क्यों पड़ा महंगा?


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ