पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क इलाके में 82 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत, पूरे इलाके को किया गया सील

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 101अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क इलाके में 82 वर्ष के बुजुर्ग को कोरोना वायरस के चलते मौत हो गयी, मृतक बुजुर्ग हुसैन पिछले काफी दिनों से करोना से पीड़ित थे कल उनकी मौत हो गई पुलिस ने ललिता पार्क की उस गली को पूरी तरह से सील कर दिया है I


मृतक हुसैन के घर में उनके साथ 2 सदस्य और रहते हैं दोनों सदस्य को भी पुलिस ने क्रोनोटाइन कर दिया है और आसपास के मकानों को भी पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है ना उस गली में जाने की इजाजात है कोरोना से लगातार मौत से पूर्वी दिल्ली मे अब लोग डर के मौहाल में जी रहे है कोई सभी लोग अपने घरों से निकलने से डरते नजर आ रहे है I


बड़ी खबर: लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए सात लोग पुलिस ने किया गिरफ्तार



बड़ी खबर: लॉकडाउन में जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ



 


Popular posts