राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए सामने आई सामाजिक संस्था फ्रंटलाइन

संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह


दिल्ली , 10 अप्रैल, 2020


पूर्वी दिल्ली I देश सहित राजधानी दिल्ली में भी महामारी कोरोना संकट का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके लिए डॉक्टर से लेकर दिल्ली पुलिस दिन रात एक कर के इसका प्रकोप रोकना चाहती है कुछ सामाजिक संस्था भी लोगो की मदद के लिए आगे आई है तो कई सामाजिक संस्था फ्रंटलाइन पर काम करने वाली दिल्ली पुलिस के लिए आगे आई है जो संस्था में मौजूद सदस्य जो पेशे से डॉक्टर है पुलिस को जहां सनीटाइज के तरीके बात रही है तो वही इस संकट के समय मे  कैसे पुलिस कर्मी अपने आप को ड्यूटी पर तंदरुस्त ओर स्वस्थ रख सकते है।


बड़ी खबर: DHFL के प्रमोटर कपिल वधावन को हिरासत में लिया गया




 संस्था के सदस्य गुलशन रोमी ने बताया कि किसी भी संकट के समय अगर पूरा समाज मिलकर काम करे तो किसी भी समस्या को सुलझाया जा सकता है उसके तहत पुलिस कर्मियों की सेहत भी उतनी ही जरूरी है गुलशन ने बताया वह जरूरत मंद लोगो के साथ साथ पुलिस के लिए भी काम कर रही ताकि पुलिस भी स्वस्थ राह सके।


बड़ी खबर: चर्च में आज से ऑनलाइन प्रार्थना शुरू, शकरपुर इलाके के चर्च फादर ने की शुरुआत
देश मे लोकडाउन के बाद लोगो मे भोजन और बेरोजगारी की समस्या पैदा हो गई है जिससे दूर दराज से आए लोग वापस पलायन कर रहे इस बीच कई सामाजिक संस्था और स्थानीय लोग सामने आए है I


बड़ी खबर: क्या आप कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में रहते हैं? बरतें यह सावधानियां


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ



Popular posts