बुलंदशहर/ खुर्जा: [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] बुलंदशहर खुर्जा के समाजसेवी मोनू राघव ने बताया कि कभी हमारे देश में कहा जाता था कि मैं भी भूखा ना रहूं साधु न भूखा जाए आज उस देश में साधुओं की हत्या बड़े दुख की बात है बता दें कि बुलंदशहर के गांव पगौना में हुई एक साधु बाबाओं की हत्या और पालघर महाराष्ट्र में हुई बाबाओं की हत्या बड़े ही दुख की बात है
ये भी पढ़ें- अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, बॉलीवुड शोक में डूबा
इसलिए सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता हूं जिससे देश में कभी ऐसे मामलों की पूर्ण आवृत्ति ना हो और अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे साधुओं की हत्या पर दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए ऐसा अपराध करने वाले लोग को जीने का अधिकार नहीं है! और जब तक इन दोषियों को सजा नहीं मिलेगी जब तक हम सरकार से गुहार लगाते रहेंगे I