साहिबाबाद के राजीव कालोनी स्थित एक कम्पनी में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] साहिबाबाद के राजीव कालोनी स्थित एक कम्पनी में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मिलने से कम्पनी व इलाके में हड़कंप मच गया I मौके पर पहुंची पुलिस व स्वस्थ बिभाग की टीम ने व्यक्ति को जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है I



थाना साहिबाबाद में राजीव कालोनी स्थित एक कम्पनी का एक कर्मचारी में कोरोना संदिग्ध पाया गया है स्थानीय लोगो ने बताया की संदिग्ध व्यक्ति कम्पनी में काम करता था मगर पिछले 2 दिन पहले व्यक्ति की तबियत ख़राब होने के कारण उसे अस्पताल लेजाया गया था I और वहाँ उसे दवाई देकर कम्पनी वापस भेज दिया I कुछ लोगो के मुताबिक कम्पनी कर्मचारियों ने उस व्यक्ति को कुछ पैसे दे कर कम्पनी से बाहर निकल दिया I


येभी पढ़े : गाजियाबाद नगर निगम ने शुरू की शहर में तीन हैंड वॉशिंग मोबाइल मशीन


लॉक डाउन के चलते युवक के पास रहने की कोई जगह नहीं थी और खाने को भी कुछ न होने की वजह से आज उसकी तबियत ख़राब हो गई स्थानीय लोगो ने बताया की जब हम ने उसे खाने के लिए दिया तो वो खा नहीं पाया उसकी तबियत बिगड़ गई I जिसके चलते स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर युवक को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है I



मामलें कि सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम कम्पनी से संपर्क करने में जुटी हुई थी मगर कोई बात नहीं हो पा रही थी मगर शाम 7 बजे कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने फोन कर पूरी घटना क्रम कि विस्तार पूर्वक जानकारी दी और अपना पक्ष रखा I 


जानिए क्या है पूरा मामला 


आज सुबह सूचना मिली थी की साहिबाबाद के राजीव नगर स्थित एक कम्पनी में एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मिला है जिसके चलते स्थानीय लोगो में कोरोना को लेकर दहशत बढ़ गई थी I सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा व्यक्ति को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया I 


कम्पनी के मालिक राकेश अग्रवाल ने बताया की भरत भूषण नामक कर्मचारी बिहार का रहने वाला है और वो पिछले 8 महीनों से कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में  काम कर रहा था बीते 21 अप्रैल को कर्मचारी की तबियत ख़राब हो गई, जिसके चलते कम्पनी कर्मचारियों ने भरत भूषण को एम्बुलेंस बुलाकर स्थानीय अस्पताल, अम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा उसे दवाई देकर उसे वापस कम्पनी भेज दिया गया I 


 राकेश अग्रवाल ने बताया की आज सुबह फिर भरत भूषण की तबियत ख़राब हुई जिसके चलते वो बार बार बाहर जाने की जिद्द करने लगा कम्पनी कर्मचारियों के बार बार समझने पर भी नहीं माना बाद में वो बिना बताये बाहर निकल गया I 
जिसके बाद स्थानीय लोगो ने उसकी तबियत ख़राब देख पुलिस को फ़ोन कर दिया I वही राकेश अग्रवाल ने स्थानीय लोगो द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है I 


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈