संवाददाता : रवि डालमिया /फोटो : जगजीत सिंह
दिल्ली , 11अप्रैल, 2020
पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के अर्जुन नगर ब्रांच में भी पिछले 16 दिनों से रोज संत निरंकारी मिशन द्वारा जन-जन की सेवा हेतु यह मिशन सबसे आगे आता है देश समाज की सेवा में मिशन पिछले 10 वर्षों से जनकल्याण कर रहा है जब कभी कोई मुश्किल वक्त आया तब-तब निरंकारी मिशन बढ़कर सेवा के लिये सबसे आगे रहता है फिर चाहे वह गुजरात में आए भूकंप या कारगिल युद्ध में अपनी सेवा देने का काम हो I आज इस वक्त करोना वायरस के रूप में आई इस आपदा की घड़ी में भी मिशन पिछले 16 दिनों से मानवता की सेवा कर रहा है |
बड़ी खबर: CM केजरीवाल का बड़ा बयान: दिल्ली में 30 अप्रैल तक बढ़े लॉकडाउन
संत निरंकारी मिशन, पूर्वी दिल्ली के अर्जुन नगर ब्रांच द्वारा लोगों को सूखा राशन घर-घर तक मेडिकल व दवाईयां फ्री में बांट कर
यह लोगों की सेवा र रहे हैं I जानकारी के मुताबिक संत निरंकारी मिशन देश में लगभग 3000 जगह पर लाखों परिवार तक सेवा पहुंचा रही और यह सेवा पूर्वी दिल्ली के अर्जुन नगर ब्रांच में भी पिछले 16 दिनों से रोज निभाई जा रही है यह सेवा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश द्वारा निभाई जा रही है और इस वक्त देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट करके संत निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया I
और निरंकारी मिशन के इस मुश्किल घड़ी में सहयोग देने के लिए उन्होने संत निरंकारी मिशन की तारीफ भी की और संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने 10 हजार पीपी किट दिल्ली सरकार को दी इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें धन्यवाद किया I
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ