सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर होजरी व गारमेंट एसोसियेशन ने दी भावभीनी-श्रद्धांजलि

गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी]  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर आज होजरी व गारमेंट एसोसियेशन के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करके अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि दी गई, एसोसियेशन के अध्यक्ष रजनीश बंसल ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे संत पुरुष विरले ही जन्म लेते है  जिन्होंने योगी आदित्यनाथ जैसा पुत्र रत्न भारतवर्ष को दिया पौड़ी जैसे सुदूर क्षेत्र में दुर्गम परिस्थितियों में खुद अभावों में जीते हुए भी उन्होंने परिवार की चिन्ता ना करके अपने पुत्र को समाज सेवा, राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया ।



बड़ी खबर:- भारत में संन्यासी होना, भगवा पहनना क्या गुनाह है ? अगर नहीं तो क्यों हुई सन्यासियों की हत्या 


महान व्यक्ति कर्मयोगी नेता योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान विकट परिस्थितियों में प्रदेश व समाज के हित को सर्वोपरि मानकर अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नही होने का निर्णय लेकर प्रदेश की जनता की कोरोना से जान बचाने के लिए प्रदेश हित में कार्य करने के लिए अंतिम संस्कार तक में ना जाने का जो कठिन निर्णय लिया वह सिर्फ एक विरला संत महान व्यक्ति ही ले सकता है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कोरोना वायरस संक्रमण से जंग के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताने के साथ ही माँ से जो भावुक अपील लॉकडाउन का पालन करते हुए पिता जी के अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल होने हेतु की उससे उनका सम्मान और ज्यादा बढ़ जाता है


बड़ी खबर:- विधायक सुनील शर्मा व खोड़ा रेजिडेंस वेलफेयर ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने चलाया जन अभियान


हम सभी सदस्य दिवंगत आत्मा को हृदय की गहराइयों से सांत्वना प्रकट करते है। इसके बाद सभी ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि प्रदान की श्रद्धांजलि देने वालो में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रीतम लाल, जिला चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, जिला प्रभारी रजनीश बंसल, रोहन भारद्वाज, सचिन मित्तल , अंकित गोयल, कोमल मित्तल आदि उपस्थित थे I


बड़ी खबर:- जानिए उत्तर प्रदेश में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ