सुपर स्टार: ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

मुंबई: (NS)  मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ऋषि कपूर ने सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली थी. मुंबई के मरीन लाइंस स्थित चंदनबाड़ी श्मशानघाट पर शाम करीब 4 बजे ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उनके अंतिम संस्कार में सैफ अली खान, करीना कपूर खान समेत 24 दिग्गज शामिल हुए हैं I



दोपहर करीब 3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंचा था. इसके बाद श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. श्मशान घाट में शव लाने के बाद करीब आधे घंटे के अंदर ही ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद सभी लोग I


बड़ी खबर- ज़रूरतमंद लोगों की मदत के लिए पीछे नहीं है ग्रेटर नोएडा का खैरपुर गुज्जर समाज


लॉकडाउन में बिना भीड़भाड़ के ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान मुंबई पुलिस ने अनिल अंबानी, नीतू कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, आदर जैन, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, नताशा नंदन, बिमल पारिख, अभिषेक बच्चन, डॉ. तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन, राहुल रवैल को मौजूद रहने की इजाजत दी थी I


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ