पूर्वी दिल्ली : [ टाईम फॉर न्यूज़-जगजीत सिंह ] दिल्ली थाना मधु विहार ने लाडली फाउंडेशन के साथ मिलकर महिलाओं को महामारी से बचने के लिए काफी सारे सामान दिए गए साथ है महिलाओं और बच्चों के लिए सैनिटाइजर और उसके साथ अन्य कई सामान उपलब्ध कराये गए तथा छोटे बच्चों के लिए दूध के डब्बे और काफी सारी महिलाओं को सेनेटरी पैड दिए गए I
बड़ी खबर: देवली इलाके के AAP विधायक पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
मधु विहार थाना पुलिस ने सामान बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बेहद ख्याल रखा गया, सभी महिलाओं को मधु विहार थाने में स्थित पार्क में सभी को उचित दूरी पर बिठाया गया I मधु विहार थाना व लाडली फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं को दूध के डब्बे और 1 साल तक के बच्चों के लिए सैनिटाइजर और महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड जैसे कई सारे सामान उपलब्ध कराए गए जो की लाडली फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया और सारा सामान मधु विहार थाने में बांटा गया I
इस आयोजन में मधु विहार थाना के SHO, राजीव कुमार व लाडली फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे I
ये भी पढ़ें- खजूरी खास इलाके में कोरोना ने दी दस्तक, दिल्ली पुलिस का हवालदार हुआ संक्रमित
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ