उत्तर प्रदेश में जल्द होगी लेखपालों की बंपर भर्ती


नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश में लेखपाल के पदों पर 5200 भर्ती प्रक्रिया लॉकडाउन खत्म होने के बाद तुरंत शुरू करने की तैयारी की गई है वही  भर्ती प्रक्रिया को लेकर संदेह की स्थिति काफी हद तक साफ होने लगी है. उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजस्व परिषद ने आयोग से इस संबंध में भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा है I


एक साल से नहीं हुई भर्ती :-  उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद में लेखपाल के कुल 30837 पद हैं. इसमें से 24000 पद भरे हैं. शेष पद रिक्त हैं. लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. वजह, राजस्व परिषद लेखपालों की भर्ती करता है. राज्य सरकार ने समूह ग तक के पदों पर भर्ती का अधिकार दे दिया है. कुछ अधिकारी चाहते थे कि राजस्व परिषद के पास ही लेखपालों की भर्ती का अधिकार रहे I



शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से ही भर्ती कराने पर सहमति बनने के बाद प्रस्ताव भेज दिया गया है. इसके बाद एक साल से लटकी हुई भर्ती प्रक्रिया पर अब स्थिति साफ हो गई है I


आयोग के मुताबिक उसे भर्ती संबंधी प्रस्ताव मिल गया है. लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही भर्ती से संबंधित विज्ञापन निकाला जाएगा. ऑनलाइन आवेदन लेकर भर्ती परीक्षा कराएगा. आयोग के अधिकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया तय समय में किए जाने पर विचार विमर्श किया जाएगा, जिससे राजस्व परिषद को जल्द लेखपाल मिल सकें I


येभी पढ़े : गाजियाबाद के नंदग्राम में बन रहा, UP का पहला डिटेंशन सेंटर


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ क्लिक करें 👈