ज़रूरतमंद लोगों की मदत के लिए पीछे नहीं है ग्रेटर नोएडा का खैरपुर गुज्जर समाज

गाजियाबाद/लालकुआं : [टाईम फॉर न्यूज़-नीरज चौधरी] ज़रूरतमंद लोगों की मदत के लिए पीछे नहीं है ग्रेटर नोएडा का खैरपुर गुज्जर समाज I लंबे समय से चल रही (योगी की रसोई) में हर रोज़ ज़रूरतमंद एवं मज़दूर लोगों के लिए स्वादिष्ट खाना बनाकर गाँव (सेक्टर-3,खैरपुर गुर्जर) से रोज़ाना शासन प्रशासन के लिए जा रहा है I



लोगों ने भी तारीफ़ करते हुए कहा है कि ऐसा खाना नहीं खाया बहूत अच्छा खाना है और लोगों ने यह भी कहा है कि अलग अलग प्रकार का खाना रोज़ खाने को मिल रहा है (योगी की रसोई) चलाने वाले सारे सदस्य जो रोज़ाना समय से आकर ( Social distance को ध्यान में रखते हुए ) खाना पैक करके ज़रूरतमंद एवं मज़दूर लोगों के लिए समय से खाना भेज देते हैं



उनको बहूत दुआएँ मिल रही है और दुआओं में लोग यह बोल रहे हैं भगवान रसोई चलाने वालों को हमारी उम्र लग जाए ऐसी वक़्त की घडी मे ये लोग हमारे लिए इतना अच्छा एवं स्वादिष्ट खाना बनाकर भेज रहे हैं सेवक सुनील खारी गुर्जर भाजपा व सोनू खारी खैरपुर गुर्जर एवं पूरी टीम I


ये भी पढ़ें- साधुओं के हत्यारों को फांसी की मांग : मोनू राघव


ये भी पढ़ें- अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, बॉलीवुड शोक में डूबा


ये भी पढ़ें- इरफान खान का निधन, मुंबई के अस्पताल में तोड़ा दम


क्या आपके बच्चों को बार-बार लग रही है बुरी नजर? तो तुरंत करें यह उपाय, उतर जाएगी नजर



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ



Popular posts