आम आदमी पार्टी के देवली के विधायक प्रकाश जारवाल चढ़े पुलिस के हत्थे 

दिल्ली : [ पुलिस पत्रिका -रवि डालमिया ] देवली आम पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल स्थानीय साकेत अदालत के न्यायादिश द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से आम आदमी पार्टी विधायक जारवाल व उनके साथी कपिल नगर भूमिगत हो गए थे लेकिन पुलिस की चुस्त कार्यवाही से शनिवार शाम उन्हे गिरफ़्तार कर लिया गया है 



ज्ञात रहे 17 अप्रैल को देवली के डॉ राजिंदर सिंह ने विधायक के दबाब, भरस्टाचार व पैसे की बार बार उगाही से तंग आ कर आत्महत्या कर ली थी।


ये भी पढ़े- मोदी सरकार को लगा 400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर: चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार


नेब सराय थाने की पुलिस ने विस्तृत जांच पड़ताल के बाद स्थानीय देवली आम पार्टी विधायक जारवाल को नामांकित कर तफशीष के लिए बुलवाया। लेकिन विधायक जारवाल पुलिस के समक्ष उपस्थित नही हुए। तत्पचात स्थानीय अदालत ने जारवाल के खिलाफ ग़ैर ज़मानती गिरफ्तारी के वारंट जारी किए थे I


दिल्ली : बवाना में एक कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग



कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- गाजियाबाद में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन


ये भी पढ़े- लॉक डाउन में पानी लेने जाना मजदूर को पड़ा महगा: पुलिस ने लातो से की धुनाई


ये भी पढ़े- थाना खजुरी खास में हुए 6 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित, अधिकारी भी हुए आइसोलेट


ये भी पढ़े- सीलमपुर में प्रवासी मजदूरों का हंगामा, सरकारी सुविधा नहीं मिलने से तंग आकर जीटी रोड पर बैठे


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ