पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] दिल्ली के थाना ज्योति नगर इलाके के मीत नगर में दिल्ली पुलिस के जवान ने चलाई सर्विस रिवाल्वर से अंधाधुंध गोली।चार लोगों को लगी गोली एक कि मौत आपसी रंजिश के चलते दिया गया वारदात को अंजाम उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाने में है तेनात आरोपी पुलिस कर्मी राजीव। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मौके पर कर रहे है मामले कि जांच I
[ फोटो/जगजीत सिंह ]
राजधानी दिल्ली का मीत नगर इलाके देर रात गोली कि गूंज से दहल उठा दरअसल बताया जा था है कि सीलमपुर थाने में तैनात राजीव नाम का एक पुलिस कर्मी थाना ज्योति नगर के मीत नगर इलाके में रहता है और देर रात राजीव के भाई का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया इस विवाद में राजीव के भाई को सिर में गंभीर चोटे आ गई जिसके चलते गुस्साए राजीव ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी चश्मदीदों के मुताबिक राजीव ने शराब पी रखी थी और वो बहुत नशे में था जिसके चलते उसने अंधा धुंध फायरिंग की इस फायरिंग में करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान सूरज 28 साल नाम के शख्स की मृत्यु हो गई I
बड़ी ख़बर : दिल्ली के शेल्टर होम में रखे गए 40, मज़दूर गेट तोड़कर फरार
बताया जा रहा है कि पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की जिसमें आरोपी राजीव के साथ उसके परिवार के 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है फिलहाल इस खबर पर उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी राजीव सीलमपुर थाने में तैनात है करीब पिछले 2 महीने से सीलमपुर थाने के माल खाना इंचार्ज राजीव से सर्विस रिवाल्वर जमा करने की बात कर रहा था लेकिन राजीव ने अपनी सर्विस रिवाल्वर जमा नहीं इस लापरवाही का खामियाजा आज दिल्ली पुलिस को उठाना पड़ा I
बड़ी ख़बर : शराब खरीदने में महिलाएं भी नहीं पीछे, 70% महगी होने के बाबजूद उमड़ा लोगो का जन सैलाब
बड़ी खबरें
बड़ी ख़बर : सपना के काजल से दरोगा को लगी नजर, कप्तान ने किया लाइन हाजिर।