चौधरी मोड़ चौकी इंचार्ज विजय कुमार और उनकी टीम, लोगों को लॉक डाउन के नियमों के प्रति जागरूक कराते हुए 

गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़ - प्रभात तिवारी] गाजियाबाद चौधरी मोड़ चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में उनकी टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान जहां कुछ लोग बिना कारणों से सड़कों पर घूमते दिखाई दिए  तो पुलिस ने उन्हें रोका और उनसे उनके बाइक और कार के कागज दिखाने को कहें तत्पश्चात यह पता चला कि उनके पास बाइक और गाड़ी के कागज नहीं हैं इस कारण से चौकी इंचार्ज ने गाड़ी का और बाइकों  का चालान कर दिया I



क्या आपके बच्चों को बार-बार लग रही है बुरी नजर? तो तुरंत करें यह उपाय, उतर जाएगी नजर


यही नहीं बल्कि लोगों को लॉकडाउन उनके पालन का और कर्तव्यों के प्रति जागरूक का पाठ पढ़ा है ऐसा भी देखा गया कि कुछ लोग बिना हेलमेट के और बिना कागज के घूमते दिखाई दिए गए तो उनका मौके पर ही चालान किया गया विजय कुमार जी का कहना है जो लोग लोग डाउन के नियमों का और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते पाए जाएंगे उनके खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएंगे और यह कार्य हमेशा किया जाएगा तथा उन्होंने लोगों से अपील की बिना वजह बाइक और गाड़ी से बाहर ना घूमें और अपने घरों में सुरक्षित रहें।


Indian Railways: रेलवे का बड़ा ऐलान, विशेष ट्रेनों के बाद अब मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन



कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- सपना चौधरी ने सुनाई दारू पीने वालो को खरी-खरी


ये भी पढ़े- ट्रकों में चोरी छुपे जानवरो की तरह अपने घर जाने को मजबूर: मज़दूर