DCP जसमीत सिंह की एक सोच ने बचाई हज़ारो जी जान 

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ]  पूर्वी दिल्ली के शकरपुर डिवीजन में दिल्ली पुलिस के द्वारा थाने के अंदर हर रोज बनाये जाते है मास्क हाथो के दस्ताने और टोपी, इलाके मे रहने वाले गरीब लोगो को और पिक्ट में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को दिया जाते है मास्क.पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाना के अंदर महिला पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के साथ साथ गरीबो के लिए मास्क कपड़े के गल्पस के साथ साथ टोपी भी बनायी जा रही है, पिछले एक हफ्ते से यह महिला जवान ड्यूटी के साथ साथ समय निकालकर जरूरतमंद लोगो की सहायता भी कर रही है ,थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर से लेकर हेड कांस्टेबल तक सब मिलकर मास्क और कई समान जो कोरोना से लड़ने के लिए बना रहे है , महज एक हफ्ते में सिर्फ तीन दिनों में दिल्ली पुलिस की महिला जवानों ने 1000 हजार से ज्यादा मास्क और दस्ताने बनाये उधर एसीपी वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि यह मुमकिन हुआ तो सिर्फ डीसीपी ईस्ट जसमीत सिंह के एक सोच से जो हमने पूरा किया उधर पुलिस की तरफ से बने हुए मास्क उन झुग्गी बस्तियों में जरूरतमंद लोगो को दिये जा रहे है [फोटो-जगजीत सिंह]


ये भी पढ़े- देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 70 हजार के पार, PM मोदी ने मांगे सुझाव


सही खा गया है की यदि सेना का नायक अच्छा हो तो किसी भी जंग में जीत हासिल की जा सकती है DCP ईस्ट जसमीत सिंह की एक सोच ने हज़ारो लोगो को कोरोना संक्रमित होने से बचालिया है साथ ही ACP शकरपुर वीरेन्द्र कुमार व उनकी टीम को धन्यवाद देना चाहिए जो कोरोनाकाल में दिन रात कानून व्यवस्था को बनाये रखने व जनता की सेवा में जुटे हुए है DCP जसमीत सिंह की एक सोच पूरा करने में थाने के SHO व महिला पुलिस कर्मियों को जनता सदैव याद रखेगी I


ये भी पढ़े- सपना चौधरी ने सुनाई दारू पीने वालो को खरी-खरी



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- ट्रकों में चोरी छुपे जानवरो की तरह अपने घर जाने को मजबूर: मज़दूर


ये भी पढ़े- गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती: बगैर पास एंट्री पर पूरी तरह रोक


ये भी पढ़े- लॉक डाउन में पानी लेने जाना मजदूर को पड़ा महगा: पुलिस ने लातो से की धुनाई


ये भी पढ़े- मोदी सरकार को लगा 400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर: चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार