देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 70 हजार के पार, PM मोदी ने मांगे सुझाव

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वारयस महामारी से लड़ाई में आगे की दिशा लिए राज्यों से सुझाव मांगते हुए इस संकट से निपटने में उनसे संतुलित रणनीति का आह्वान किया, जबकि अनेक और लोगों के इस बीमारी के चपेट में आने के साथ ही देश में इसके मामले 70 हजार के पार चले गए. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात समेत विभिन्न स्थानों पर और लोगों की जान कोविड-19 (COVID-19) के चलते जाने के कारण इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,200 के पार चली गयी.



पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत में कहा, ‘जहां भी हमने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया, लॉकडाउन के नियमों के क्रियान्वयन में ढिलाई बरती, वहीं हमारी समस्याएं बढ़ गयीं.’


PM ने कहा विदेशों में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है : उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती रियायतों के बाद भी कोविड-19 को गांवों तक फैलने से रोकने की होगी. पिछले कुछ दिनों में जो नये मामले सामने आये हैं उनमें बड़े शहरों से अपने मूल स्थानों पर लौटे प्रवासी श्रमिक हैं जो लॉकडाउन के बाद बेरोजगार और बेघर हो गये थे. उनमें विदेशों से बड़े पैमाने पर लाये गये लोग भी हैं जो लॉकडाउन के चलते विभिन्न देशों में फंस गये थे.


ये भी पढ़े- मोदी सरकार को लगा 400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर: चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार


24 घंटे में 4213 नए केस सामने आए : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,213 मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 67,152 और मृतकों की संख्या 2,206 हो गई है.


70480 संक्रमण के मामले पहुंचे : लेकिन पीटीआई-भाषा द्वारा तैयार सूची के अनुसार रात नौ बजकर दस मिनट तक देश में रविवार सुबह से 6000 से अधिक नये मामले सामने अने के साथ ही इस बीमारी के सत्यापित मामले 70,480 हो गये तथा मरने वालों की संख्या 97 बढ़कर 2,206 हो गयी. महाराष्ट्र में इस महामारी के मामले 1230 बढ़कर 23,401 हो गये जबकि 36 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 868 हो गयी.


ये भी पढ़े- सपना चौधरी ने सुनाई दारू पीने वालो को खरी-खरी


गुजरात में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 347 नये मामले सामने आने और 20 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में क्रमश: इस महामारी के मामले बढ़कर 8,542 हो गये और अब तक 513 लोगों की जान इस बीमारी के चलते चली गयी. राष्ट्रीय राजधानी में 300 से अधिक नये मामले सामने आये.


ये भी पढ़े- लॉक डाउन में पानी लेने जाना मजदूर को पड़ा महगा: पुलिस ने लातो से की धुनाई



 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ