दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में लॉक डाउन में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में लॉक डाउन में हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जहाँ पर रासन लेने आये खरीदार के साथ लूटपाट की कोशिस का विरोध करने पर दो बदमाशों ने जमकर की पिटाई , पूरी वारदात सीसीटीवी केमेरा मैं हुई क़ैद, 


[ फोटो-जगजीत सिंह ]


पूर्वी दिल्ली के कल्यानपुरी 11 ब्लॉक इलाके में हैरान करने वाला सीसीटीवी कैमरा फुटेज सामने आया है जहाँ पर रासन दुकान मैं युवक रासन लेने आया था जहाँ पर दो बदमाशो ने चाकू की नोक पर लूटपाट की कोशिस करने लगा युवक अपने आप को घेरा देख जैसे ही विरोध करने की कोसिस की तो एक बदमास चाकू लहरते हुए उस युवक को चाकू मारने की कोसिस जैसे ही करने लगा वैसे ही आसपास के दुकानदार उन बदमाशों के पीछे जैसे ही भागने की कोसिस करते है वैसे ही दोनों बदमाश मौके से भाग जाते है 


ये भी पढ़े- ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार व उनकी धर्मपत्नी ने पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला


उधर जब हमने इलाके के बीट वाले से बात की तो उनको तो मालूम ही नही था कि उनके बीट मैं कोई लूटपाट की घटना हुई है, उधर दुकानदार ने बीट वालो को अपने दुकान मैं लूटपाट की बात बताई तो वो चुप खड़े नजर आए I


ये भी पढ़े- कोविड-19 की इस महामारी में साथ जीने मरने का इस दम्पत्ति ने किया एक दूजे से वादा 💞



बड़ी खबरें


दिल्ली में प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल के साथ कोरोना रिलीफ किट मिलेगी- अरविंद केजरीवाल