दिल्ली में शराब दुकानों पर लागू हुआ ई-टोकन

नई दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़- दीपांशु सखूजा] दिल्ली सरकार ने शराब बिक्र के लिए अब ई-टोकन सिस्टम लागू किया है। सरकार ने यह सिस्टम शराब की दुकानों पर लग रही भीड के मद्देनजर लिया है, ताकि दुकानों पर नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके। इसके लिए सरकार ने एक वेब लिंक जारी किया है। इस लिंक पर जाकर शराब खरीदने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी भर कर शराब खरीदने का समय ले सकता है।



उसकी मोबाइल पर ई-कूपन भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि तीसरे लाॅकडाउन में केंद्र सरकार ने कुछ रियायतें दी हैं। इसमें कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई है। केंद्र सरकार की गाइड लाइंस का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से दिल्ली में स्थित करीब 200 दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। दुकानों के खुलने के बाद कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की शिकायतें भी आईं। साथ ही दिल्ली सरकार ने दो सौ दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया था लेकिन भीड़ के कारण तकरीबन 50 दुकानें ही खुल पाईं । 


ये भी पढ़े- दिल्ली सरकार बिहार प्रवासी मजदूर को आज शाम की ट्रेन से मुजफ्फरपुर करेगी रवाना



दिल्ली सरकार ने इन समस्याओं के समाधान के मद्देनजर ई-कूपन सिस्टम से शराब बिक्री कराने का फैसला लिया है, ताकि दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा सके और कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। लिहाजा, दिल्ली सरकार ने एक वेब लिंक https://www.qtoken.in जारी किया है। अगर आप शराब खरीदना चाहते हैं, तो इस वेब लिंक पर जाकर दुकान पर शराब खरीदने के लिए जाने का समय ले सकते हैं। आपकों दुकान पर जाने के समय का एक ई-कूपन आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा। आप निर्धारित समय के बीच दुकान पर जाएं और आपको शराब खरीदने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। वेब लिंक पर अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ अपने नजदीकी शाॅप का पता सहित नाम अंकित करना होगा।


ये भी पढ़े- विजय पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर गाज़ियाबाद ने तिमाही फ़ीस माफ़ करके अभिभावकों को दी बड़ी राहत


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




बड़ी खबरें


Viral News: क्या राशन कार्ड होल्डर्स को 50 हजार रुपए देगी मोदी


ये भी पढ़े- लॉक डाउन का पालन तोड़ोगे तो कोरोना की लाश उठाओगे


ये भी पढ़े- ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार व उनकी धर्मपत्नी ने पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला


ये भी पढ़े- दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में लॉक डाउन में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई


ये भी पढ़े- कोविड-19 की इस महामारी में साथ जीने मरने का इस दम्पत्ति ने किया एक दूजे से वादा 💞