नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शराब की बढ़ती डिमांड को देखते हुए राज्य में शराब के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब दिल्ली में शराब पहले की तुलना में ज्यादा महंगी मिलेगी. केजरीवाल सरकार ने शराब पर लगाए गए इस नए टैक्स को 'स्पेशल कोरोना फ़ीस' का नाम दिया है. आपको बता दें कि मंगलवार से दिल्ली में शराब की नई कीमतों के साथ बिक्री की जाएगी. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से बातचीत कर लॉकडाउन को एक बार फिर 2 सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया I
ये भी पढ़े- बड़ा सवाल : वृंदावन में लॉक डाऊन दौरान भी हो रही है गौवंश की तस्करी
4 मई यानि कि सोमवार से इस लॉकडाउन 3.0 में पहले की तुलना में काफी छूट दी गई थी. इस छूट का फायदा उठाते हुए सोमवार को लोगों शराब की दुकानों पर पहुंचकर लंबी-लंबी लाइनों में शराब खरीदी वहीं दिल्ली सरकार ने मंगलवार को भी शराब की दुकानें खोले जाने का ऐलान कर दिया है. लेकिन दिल्ली सरकार ने मंग दिल्ली सरकार ने 'स्पेशल कोरोना फ़ीस' नाम से नया टैक्स लगा दिया है. दिल्ली सरकार ने शराब की एमआरपी पर 70% का नया टैक्स लगा दिया है. आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह से शराब की कीमतों के ये नए दाम लागू हो जाएंगे I
बड़ी ख़बर : मथुरा की एक कॉलोनी को फिल्म JOKER के अक्षय कुमार की तलाश :जो दिला सके इंसाफ
बड़ी खबरें
प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल के साथ कोरोना रिलीफ किट मिलेगी- अरविंद केजरीवाल
बड़ी ख़बर : सपना के काजल से दरोगा को लगी नजर, कप्तान ने किया लाइन हाजिर।