दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: शराब की 23 पेटी समेत दो लोगो को धरदबोचा 

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी थाना इलाके में पुलिस की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है लॉक डाउन के चलते शराब तस्करों की चांदी हो गयी है दिल्ली सरकार द्वारा शराब की बिक्री पर 70% अतरिक्त टैक्स लगाए जाने व शराब की दुकानों पर लम्बी कतार से बचने के लिए शराब तस्करों द्वारा अवैध रूप से लोगो को शराब बेचने के बदले मोटी रकम बसूलते है साथ ही कानून की परवाह न करते हुए खुले आम शराब की तस्करी करते है I


फोटो जगजीत सिंह 


यह भी पढ़ें-  मेरठ सिटी स्टेशन से 1500 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए ट्रेन रवाना


 ऐसा ही एक मामला पूर्वी दिल्ली के थाना जोति नगर में देखने को मिला जहाँ कॉस्टेबल सोहन पाल और प्रेम शंकर राधे पूरे  इलाके में पट्रोलिग कर रहे थे तभी अचानक एक आई 20 कार पर शक हुआ तो गाड़ी को रुकवाया गया तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर बियर की 23 पेटी बरामद हुई कार चला रहे दोनों लोगो को पुलिस थाने लेकर आ गई पूछताछ में पता चला कि ये दोनों लोग बरामद शराब की पेटियों को विश्वाश नगर एक शराब तस्कर को बेचने के लिए जा रहे थे फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है I


यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकार ने खोली कांग्रेस की पोल! ‘सौंपी गई सूची में कार, ऑटो, स्कूटर के नंबर