दिल्ली पुलिस व फायर फाइटर्स ने बचाई बुजुर्ग की जान 

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ]  पूर्वी दिल्ली के पटपटगंज थाना इलाके के गाजीपुर टेल्को के पास विनोद नाम के बुजुर्ग पुलिया से नाले में गिर गया जहाँ पर राहगीर ने गिरते देख तुरंत 100 नंबर पर काल कर दी I सूचना मिलते ही फायर फाइटर्स और थाना पीसीआर की गाड़ी में मौके पर पहुंची और उसके बाद उस बुजुर्ग को बचाने के लिए फायर फाइटर्स की टीम ने नाले में उतर कर उस बुजुर्ग को बचाने के लिए फायर फाइटर्स ने कड़ी मेहनत के बाद उस बुजुर्ग को बचाने में कामयाबी पाई I


[ फोटो जगजीत ]


उधर बुजुर्ग की शरीर में कई जगह चोट और हड़िया टूट गयी है जहाँ उसको पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल मे भर्ती कराया गया I


ये भी पढ़े- दिल्ली में शराब खरीदने वालो की लगी, 3 किलोमीटर तक लम्बी लाइन


 


बड़ी ख़बर : लोनी में नहीं खुलेगीं शराब की दुकानें: नंदकिशोर गुर्जर



बड़ी खबरें  :-


बड़ी ख़बर : चंडीगढ़ की आईएएस रानी नागर ने दिया इस्तीफा: अपने घर गाजियाबाद के लिए हुई रवाना


बड़ी ख़बर : मथुरा की एक कॉलोनी को फिल्म JOKER के अक्षय कुमार की तलाश :जो दिला सके इंसाफ