दिल्ली सरकार बिहार प्रवासी मजदूर को आज शाम की ट्रेन से मुजफ्फरपुर करेगी रवाना 

पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ -रवि डालमिया]  दिल्ली के विवेक विहार के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से आज बिहार के लिए 96  प्रवासी मजदूर अपने घर के लिए रवाना हुए बाकायदा इलाके के डीएम ने सभी मजदूर को रवाना किया, रवाना करने से पहले सभी मजदूरों का कोरोना टेस्ट किया गया और साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा मजदूरों के लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई  I


[फोटो- जगजीत सिंह ]


दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दफ्तर से आज 96 प्रवासी मजदूर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आज बिहार के लिए ट्रेन रवाना की जाएगी I जहा पर पूरी दिल्ली के अलग अलग इलाकों से मजदूरों को नई दिल्ली लेकर आया जायेगा और सभी मजदूर को शाम की ट्रेन से बिहार रवाना किया जाएगा , दिल्ली से रवाना करने से पहले सभी मजदूरों का कोरोना टेस्ट करवाया गया जहाँ पर सभी मजदूरों का कोरोना टेस्ट नेगटिव पाया गया I उधर सभी मजदूर आज से अपने घर बिहार के मुजफ्फरपुर ट्रैन से रवाना हो जायेगे I


ये भी पढ़े- विजय पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर गाज़ियाबाद ने तिमाही फ़ीस माफ़ करके अभिभावकों को दी बड़ी राहत


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ



 



कुछ बड़ी खबरें


Viral News: क्या राशन कार्ड होल्डर्स को 50 हजार रुपए देगी मोदी