गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] बॉर्डर पर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों का सुबह 9 बजे और शाम में 6 बजे आवागमन का समय निर्धारित किया था। इसके बाद बगैर पास वाले वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से रोकी जा रही हैं गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बॉर्डर समेत कई इलाकों में निरीक्षण किया।
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहाँ की लॉकडाउन का पालन ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है साथ ही दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद यूपी गेट, कौशांबी बस अड्डा,यूपी बॉर्डर और लोनी इलाके के बॉर्डर पर पुलिस की पूरी सख्ती, बगैर पास के सभी वाहनों की एंट्री रोक दी गई है। वहीं, जनपद में 17 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरों से निगाहबानी करने के साथ चेकिंग की जा रही हैं।
ये भी पढ़े- कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा मरीज
जनपद में पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी हैं। बेवजह सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। लोगों को राशन, फल, सब्जी जैसे आवश्यक सामग्री खरीदते समय शारीरिक दूरी के पालन का आग्रह किया जाता है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही अब 17 मई तक बॉर्डर सील रहेंगे। लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन कराने के लिए पुलिस की जहां जिले में सख्ती जारी है I
ये भी पढ़े- ट्रकों में चोरी छुपे जानवरो की तरह अपने घर जाने को मजबूर: मज़दूर
वही पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं,बगैर चेकिंग किए और पास वाले लोगों को ही बॉर्डर समेत जिले में 126 प्वाइंट पर आने-जाने दिया जा रहा है। जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन कराने के लिए निर्देश दिए है I
ये भी पढ़े- मोदी सरकार को लगा 400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर: चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ
बड़ी खबरें
ये भी पढ़े- शामली में कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में फिर हुई वापसी
ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020
ये भी पढ़े- मेरठ में कोरोना से 10वीं मौत, भाजपा महानगर अध्यक्ष के PSO ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा