गाजियाबाद के गुरुद्वारे श्री गुरु सिंह सभा की सरकार से अपील: धार्मिक संस्थाओं को खोलने की मांग

* गाजियाबाद के गुरुद्वारे श्री गुरु सिंह सभा की सरकार से अपील सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंस के बाद दी जाए भगवान के भक्ति की इजाजत


गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़ - प्रभात तिवारी] देशभर में जहां कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी संक्रमण फैला कर अपना भय लोगों के मन में बना रखा है वही भगवान के नाम को लेकर दान करने वाले लोगों का भी कमी अभी नहीं आई है जहां देशभर में सरकार ने मंदिर मस्जिदों में सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया हुआ है और शराब की दुकानें खोली हुई है इसी प्रकार से क्षेत्रीय जो धार्मिक संस्थाओं के धर्मगुरु हैं उनकी ओर से एक मांग लगातार उठ रही है 



ये भी पढ़े- 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 24 नए मामले, अधिकारियों में मचा हड़कंप


सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइजेशन के जरिए लोगों को भी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में जाने की परमिशन मिलनी चाहिए ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के गुरुद्वारे श्री गुरु सिंह सभा से सामने आए हैं जहां एक भक्त ने अपनी ओर से सैनिटाइजेशन मशीन गुरुद्वारे को भेंट की है जिसमें उनका मानना है कि पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन कर व सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए भगवान की आराधना भी जरूरी है जिसके लिए गुरुद्वारे मंदिर मस्जिद में जाकर लोग भगवान से प्रार्थना कर सकें I


ये भी पढ़े- महाराष्ट्र पालघर केस में साधुओं के वकील की कोर्ट पहुंचने से पहले ही हुई मौत, हादसा या हत्या?



कुछ बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- महापौर आशा शर्मा ने चलाई एक नई मुहिम : बिना मास्क घर से कोई ना निकले


ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020


ये भी पढ़े- गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद द्वारा एक सराहनीय कदम


ये भी पढ़े- चौधरी मोड़ चौकी इंचार्ज विजय कुमार और उनकी टीम, लोगों को लॉक डाउन के नियमों के प्रति जागरूक कराते हुए