गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] पूरा देश में कोरोना महामारी के चलते चारो तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है दिन प्रतदिन कोरोना महामारी अपना विकराल रूप दिखा रही है भारत में कोरोना संक्रमित का आकड़ा लगभग 60,000 के आसपास पहुंच गया है फिर भी कुछ लोग इस महामारी को हलके में ले रहे है I
गाजियाबाद में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन जी हा मामला पुराने बस अड्डा के पास के.के. मित्तल नर्सिंग होम 1st के नीचे अमित मेडिकोज का है जहाँ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन खुद मेडिकोज के मालिक व उनके कर्मचारी नहीं करते नज़र आए I
हैरानी की बात है की दुकान के बाहर लगे इस बोड में जिसमे साफ सब्दो में लिखा है की (दो-गज) की दूरी का प्रयोग करें I तस्वीर में आप साफ देख सकते है की पूरी जानकारी होने के बाबजूद भी दुकानदार व कर्मचारी नियमों की अनदेखी कर रहे है I यह एक मामला सामने आया है न जाने कितने लोग हर रोज़ इस तरह नियमों की अनदेखी कर लोगो की जान को जोखिम में डाल रहे है इन लोगो को सोचना चाहिए की गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मामले दिन व दिन बढ़ रहे है सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के चलते नियमों का पालन करना जरुरी है उसके बाबजूद भी दुकानदार इन नियमो का पालन नहीं कर रहे है प्रसाशन को इस मामले में सज्ञान लेना चाहिए तथा नियमो का पालन न करने वालो के खिलाफ सख्त करवाई करनी चाहिए I
ये भी पढ़े- योगी सरकार ने किया 38, श्रम कानूनों में बड़ा फेरबदल: मचा हड़कंप
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ
दिल्ली: शराब की बिक्री के लिए शुरू वेबसाइट खुलते ही हुई बंद, दुकानों पर उमड़ी भीड़
ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020
ये भी पढ़े- गाजियाबाद बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने की जनता से की राजस्व जमा कराने की अपील