गंगोह/मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन का होना जरूरी है - लोगों को यही बात समझाने के लिए सीओ अजेय शर्मा, कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने भारी पुलिस बल को साथ लेकर नगर में निकाला फ्लैग मार्च - समस्त नगरवासियों को लॉकडाउन का कडाई से पालन करने तथा रमजान माह को दृष्टिगत रखते हुए सभी से अपने अपने घरों में नमाज अदा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही चेतावनी दी गई यदि किसी ने जनता कर्फ्यू का उलंघन किया तो होगी कड़ी कार्यवाही।
उधर लखनौती में भी हल्का इंचार्ज मदनपाल सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च, एसआई मदनपाल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी ने कानून की खिलाफवर्ज़ी की तो होगी कड़ी कार्रवाई।
ये भी पढ़े- मेरठ में सब्जी मंडियों, के लिए होंगे अलग-अलग रंग के पास-आयुक्त
बड़ी खबरें :-
बड़ी ख़बर : मथुरा की एक कॉलोनी को फिल्म JOKER के अक्षय कुमार की तलाश :जो दिला सके इंसाफ
ये भी पढ़े- मेरठ जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल से कोई मरीज बिना इलाज ना जाए वापस: आयुक्त