जीबी पन्त अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली [पुलिस पत्रिका-अनुपम गौतम ] दिल्ली के जीबी पन्त अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने आज अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां कल 5 मरीज़ और एक डॉक्टर कोविड पॉज़िटिव पाए गए। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ को डर है कि नॉन-कोविड अस्पतालों में कोरोना से सेफ्टी के लिए प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है, इससे इनके लिए संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इनका कहना है कि अस्पताल में स्टाफ को सेफ्टी इक्विपमेंट और प्रोटोकॉल मुहैय्या नहीं हो पा रहा है। 



EXCLUSIVE NEWS : दिल्ली सरकार द्वारा राशन वितरण में हो रही बड़ी धांधली : मनोज तिवारी


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिल्ली सरकार के जीबी पन्त अस्पताल में ये नर्सिंग स्टाफ के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन की वजह है कि इनको कोरोना संक्रमण का डर है। इस अस्पताल में कल 5 मरीज़ और एक डॉक्टर कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। इन्हें शिकायत है कि आईसीयू के अलावा बाकी विभागों में नर्सिंग स्टाफ को N-95 मास्क और PPE किट नहीं दी जा रही हैं। 


जीबी पन्त नॉन-कोविड अस्पताल है, यहाँ रेग्युलर पेशंट्स का इलाज हो रहा है, लेकिन नर्सिंग फेडरेशन के मुताबिक यहाँ आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग भी नहीं हो रही है, तीन दिन पहले भर्ती हुए मरीज़ कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं, इससे स्टाफ को डर है कि ऐसे ही लापरवाही रही तो ये खुद को कैसे सुरक्षित रख पाएंगे। 



बड़ी खबर- करोल बाग से विधायक विशेष रवि कोरोना पॉजिटिव


पॉज़िटिव पाए गए डॉक्टर गैस्ट्रो डिपार्टमेंट से हैं, और जो मरीज़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए उनका इलाज जीबी पन्त के कार्डियोलॉजी और न्यूरो विभाग में हो रहा था, लक्षण दिखने के बाद इनका टेस्ट हुआ था। इस दौरान इनके संपर्क में जो नर्सिंग स्टाफ के लोग आए थे वो आज सुबह अपना टेस्ट करवाने लोकनायक अस्पताल पहुंचे, इनकी शिकायत है कि इनको वहाँ से बिना टेस्ट किये वापस भेज दिया गया।


नर्सिंग स्टाफ ने जीबी पन्त अस्पताल में प्रदर्शन के साथ ही अस्पताल प्रशासन और दिल्ली सरकार को लेटर देकर PPE किट और N95 मास्क सभी स्टाफ के लोगों को मुहैय्या कराने की मांग रखी। 


इस बारे में हमने अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर जे.सी.पासी से बात की, उन्होंने कहा कि ये वक़्त एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं बल्कि एक साथ मिलकर संयम के साथ काम करने का है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी नर्सिंग स्टाफ बिना PPE किट के इन कोरोना मरीज़ों के सम्पर्क में आए होंगे सबका टेस्ट किया जाएगा। लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर जेसी पासी ही आजकल जीबी पन्त अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर का पदभार भी सम्भाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोज़ाना 100 से ज़्यादा मेडिकल स्टाफ का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। 



 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ