कानूनी जागरूकता अभियान ट्रस्ट के राहुल गुप्ता ने की जनता से अपील 

खोड़ा/गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] कानूनी जागरूकता अभियान ट्रस्ट के राहुल गुप्ता ने ट्रस्ट के माध्यम से समस्त खोड़ा व मकनपुर की जनता से अपील की I कि वह सब शासन प्रशासन का इस कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए पूर्ण सहयोग करें I ताकि खोड़ा व मकनपुर दूसरी धारवी का रूप ले सके I



ये भी पढ़े- SBI समेत 6 बैकों को 400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार: सब मलते रह गए हाथ


आप सभी से अपील करता हूं कृपया सभी मेरे अपने बड़े भाई छोटे भाई एवं मित्रगण आप सभी शासन का प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें मार्क्स का यूज करें ग्लब्स का यूज करें सांइटिज़ेर यूज करें बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले भीड़ ना करें आओ हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी के संकट से निपटने का संकल्प लें जैसा कि आप देख रहे हैं दिन प्रतिदिन हमारे खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र में कोरोना के केस पाए जा रहे हैं और साथ ही यह भी देखा जा रहा है मेडिकल टीम जब सैंपल लेने आती है तो लोग उनका सहयोग नहीं करते और सैंपल लेने के बाद या तो पता गलत दिया जाता है या संपर्क सूत्र गलत बताया जाता है यह गलत है कृपया आप सभी शासन का प्रशासन का एवं स्वास्थ्य कर्मी का पूरा सहयोग करें वह दिन दूर नहीं कोरोना हारेगा और देश जीतेगा I


ये भी पढ़े- योगी सरकार ने किया 38, श्रम कानूनों में बड़ा फेरबदल: मचा हड़कंप


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




बड़ी खबरें


ये भी पढ़े- गाजियाबाद में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन


ये भी पढ़े- खोड़ा नगर पालिका सभासद पंकज त्रिपाठी व युवा समाजसेवी राहुल गुप्ता ने क्षेत्र को कराया सैनिटाइज