कोविड-19 की इस महामारी में साथ जीने मरने का इस दम्पत्ति ने किया एक दूजे से वादा 💞

पूर्वी दिल्ली : [टाईम फॉर न्यूज़ -रवि डालमिया] कोरोना से जंग के चलते लगाए गए लॉकडाउन में जिंदगी के नए रंग देखने को मिल रहे हैं एक ओर कई लोग भूख से तड़प रहे हैं तो दूसरी ओर कई लोग हर रोज सैकड़ों लोगों को भोजन करवाने का सेवा कार्य कर रहे हैं अब देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है.. और इस बीच शादियों का सिलसिला भी जारी है लॉकडाउन पार्ट-3 में दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 9 के डीडीए फ्लैट में बिना बैंड, बाजा और बारात के शादी की रश्में पूरी हुई. हिंदू रीति-रिवाज से जहां एक ओर विधिवत शादी हुई, वहीं कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई अहम बातों का भी पूरा ध्यान रखा गया. भीड़ नहीं जुटे, इसके लिए दोनों परिवार के सिर्फ पांच-पांच सदस्य ही पहुंचे थे. घरवाले ही मेहमान थे और घरवाले ही मेजवान... एक घंटे के अंदर पुरोहित ने शादी की सारी रश्में पूरी कर दी. सिंदूर दान हुआ. दूल्हा विशाल चतुर्वेदी और दुल्हन अदिति गोतम की शादी कुशल मंगल संपन्न हुई. सादगी से हुई शादी के बाद राजेंद्र कुमार और मंजू गौतम ने अपने दामाद और बेटी को विदा किया. लेकिन इस दौरान गाड़ी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया I


[फोटो- जगजीत सिंह ]


दरअसल जनवरी में शादी तय की गई थी और चार मई को शादी का शुभ मुहूर्त था... पांच महीने पहले शादी तय हुई थी... तैयारियां चल ही रही थीं और बीच में कोरोना संक्रमण शुरू हो गया... लेकिन संक्रमण के डर और प्रशासन की सख्ती को ध्यान में रखकर शादी की तैयारियां बीच में ही रोक दी गई... इतना ही नहीं शादी के लिए 3 बार तारीख भी बदली गई.. पहले 16 अप्रैल को शादी का मुर्हत था... लेकिन कोरोना ने सब प्लान पर पानी फेर दिया... फिर 17 अप्रैल को तारीख फिक्स की गई... बात तब भी आई गई हो गई और फिर 26 अप्रैल को भी शादी तय की गई लेकिन बात तब भी नही बन सकी... और आखिर में 4 मई को शादी  सम्पन्न हुई तमाम एहतियात बरती गयी...


[फोटो- जगजीत सिंह ]


मुंह पर मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी बनाकर कराए गए इस विवाह की चर्चा पूरे क्षेत्र में है.. सात फेरों के बाद नवविवाहित जोड़े ने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना वायरस से चल रही इस लड़ाई में सभी को योगदान देना है... सामाजिक दूरी, मुंह पर मास्क और हाथ धोने की इस परंपरा को आगे भी बनाए रखना है I


ये भी पढ़े- ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार व उनकी धर्मपत्नी ने पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला



बड़ी खबरें  :-


बड़ी ख़बर : मथुरा की एक कॉलोनी को फिल्म JOKER के अक्षय कुमार की तलाश :जो दिला सके इंसाफ