क्या सच में है दिल्ली पुलिस सदैव आप के साथ? जानिए पूरा सच

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया] देश की आजादी के बाद से बीते कुछ दिन पहले तक हमने सिर्फ पुलिस का वो चेहरा देखा था जिसमे ये कहा जाता था की पुलिस की दुश्मनी व दोस्ती अच्छी नहीं होती है I मगर बीते कुछ दिनों में देश की पुलिस का वो चेहरा सामने आया है जिससे ये पता चल गया की पुलिस तो सदैव जनता की सेवा में तात्पर्य रहती है मगर राजनितिक गलियारों के वजह से उसकी छवि ख़राब की गई है ऐसा नहीं है की लॉक डाउन में अपराध होने बंद हो गए है बल्कि अपराध की गति कुछ कम जरूर हुई है इसके बाबजूद पुलिस अपने फ़र्ज़ को बा खूबी निभा रही है क्योकि आज पुलिस पर किसी प्रकार का कोई राजनितिक दवाव नहीं है यही वजह है जिसके चलते पुलिस खुलकर जनता की सेवा में जुटी हुई है I


[फोटो जगजीत सिंह ]


पूर्वी दिल्ली आई पी एक्सटेंशन की एक सोसाइटी परिवार अपार्टमेंट में रहने वाली महिला श्रीमती सीमा मल्हौत्रा जो  गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कलां महल, दरियागंज  दिल्ली में प्रिंसिपल के पदपर कार्यरत थी वो दिनांक 30.04.2020 को रिटायर हो गई। कोरोना महामारी में  सभी स्कूल बन्द होने के कारण कोई भी रिटायरमेंट पार्टी नही हो सकी। 37 वर्ष की सरकारी नौकरी के बाद बड़ी उदासी सी महसूस होती है लेकिन I


ये भी पढ़े- दिल्ली में शराब खरीदने वालो की लगी, 3 किलोमीटर तक लम्बी लाइन


  जैसे ही यह जानकारी आइपेक्स महासंघ के अध्यक्ष सुरेश बिंदल जी को मिली तो उन्होंने मधु विहार थाने के SHO राजीव कुमार जी से बात की  हम सीमा मल्हौत्रा जी को मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो SHO ने कहा कि लॉकडाउन के चलते परमीशन तो नही दे सकता पर सांत्वना दी कि मैं स्वयं अपनी पुलिस टीम के साथ जाकर सीमा जी का सम्मान करूँगा। 


[फोटो जगजीत सिंह ]


बड़ी ख़बर : सपना के काजल से दरोगा को लगी नजर, कप्तान ने किया लाइन हाजिर।


ज दिनांक 3 मई को  प्रातः 10:30 बजे अचानक SHO श्री राजीव कुमार जी अपनी टीम के साथ सोसाइटी गेट पर पहुंचे और  नीचे आने को कहा। जैसे ही सीमा जी और उनके पति अनिल मल्हौत्रा और बेटी ऋजुता नीचे पहुंचे तो पुलिस के लोगो ने साइरन बजा कर स्वागत किया और SHO साहब ने केक और  बुग्गे देकर सम्मान जताया। इसी के साथ सुरेश बिंदल जी ने एक बहुत ही खूबसूरत मोमेंटो देकर अपनी शुभकामनाएं दी यह एक   बहुत ही भावुक पल था।


उपस्थित लोगों ने तालियो के साथ अपनी शुभकामनाएं दी और इस पल को यादगार बनाया। वही सीमा मल्हौत्रा एवम अनिल मल्हौत्रा ने सभी का धन्यवाद किया एवम आभार प्रकट किया।


बड़ी ख़बर : दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में पकड़ी गई कालाबाजारी


 



 



 


बड़ी खबरें  :-


बड़ी ख़बर : वृंदावन में पुलिस द्वारा ही उड़ाई जा रही है लॉक डाउन की धज्जियां


बड़ी ख़बर : जन अधिकार मंच द्वारा खिचड़ी पुर काॕलोनी में लोगों को बाँटे मास्क


ये भी पढ़े- गाजियाबाद पुलिस ने लॉक डाउन में बुजर्ग के जन्मदिन को बनाया यादगार