लॉक डाउन में बुजुर्ग के साथ लूटपाट,पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद,

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ] दिल्ली के शकरपुर इलाके मे दिनदहाड़े आज सुबह दो बदमाशो ने बुजुर्ग के गले मे चाकू लगाकर लूटपाट की , घर के बाहर बुजुर्ग योगा करने जा रहा था  पूरी वारदात सीसीटीवी मैं क़ैद


[फोटो-जगजीत सिंह]


ये भी पढ़े-फिर बड़ी दिल की धड़कन: 8 बजे फिर एक बार देश को सम्बोधित करेंगे - मोदी


पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में विमल चावला नाम के सीनियर सिटीजन को घर के बाहर योगा करना पड़ा मंहगा जी हां रोज की तरह विमल चावला सुबह सब्जी लेने जाते थे और आज करीब सुबह 7 बजे करीब दो स्नैचर ने ही उनका पीछे करते हुए घर के नीचे जैसे ही बुजर्ग योग करने की तैयारी करते है वैसे ही दो बदमाश उस बुजुर्ग के पीछे से गले मे चाकू लगाकर उनके साथ लूटपाट की I उधर लूटपाट के दौरान स्नैचर ने बुजुर्ग की सोने की चेन मोबाइल पैसे छीन लिए साथ ही उस बुजुर्ग की पिटाई के बाद वही फेकर भाग जाते है जिस समय यह वारदात हो रही थी उस समय गली मैं कोई नही था 


ये भी पढ़े- देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 70 हजार के पार, PM मोदी ने मांगे सुझाव


उधर थाना शकरपुर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है मगर इस तरह की दिनदहाड़े सीनियर सिटीजन के साथ लूटपाट हो जाती है मगर पुलिस गश्त उस इलाके मे होती तक नही है, अब साफ देखना है कि यह बदमाश कब तक पुलिस के हाथ मे आते है


ये भी पढ़े- सपना चौधरी ने सुनाई दारू पीने वालो को खरी-खरी