लॉक डाउन में पानी लेने जाना मजदूर को पड़ा महगा: पुलिस ने लातो से की धुनाई

नोएडा : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी ] लॉक डाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूरों के साथ अभद्रता की घटनाये आए दिन सामने आरही है एक तरफ पुलिस को कोरोना योद्धा के रूप में पूरा देश फूलों से स्वागत कर रहा है तो कहीं पुलिस द्वारा उनकी पिटाई का वीडियो सामने आने से पुलिस की छवी धूमिल होती दिखती है 



आज फिर एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे एक मजदूर पानी लेने के लिए निकलता है की तभी वहां खड़े सख्श के साथ कुछ कहासुनी होती दिख रही है तभी वहाँ खड़ा सख्श एक पुलिस कर्मी को बुलाता है आप वीडियो में देख सकते है की पुलिस कर्मी द्वारा मजदूर को कितनी बेरहमी से मरता दिख रहा है I


ये भी पढ़े- योगी सरकार ने किया 38, श्रम कानूनों में बड़ा फेरबदल: मचा हड़कंप


बड़ा सवाल : आखिर क्या कसूर था इस मजदूर का, लॉक डाउन के नाम पर पुलिस द्वारा लोगो की पिटाई कर देना कोई नई बात नहीं है मगर कोरोना महामारी के चलते ये मजदूर यहाँ मजबूरी में दिन गुजार रहे है इस तरह की घटनाये कही न कही सरकार की न कमियों को दर्शाती है पुलिस द्वारा मजदूर की पिटाई का यह वीडियो नॉएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है I


ये भी पढ़े- गाजियाबाद में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन


अभीतक इस वीडियो की सही जानकारी नहीं मिल पाई है की ये घटना कहा की है अब ये जांच का विषय है की आखिर पुलिस द्वारा लॉक डाउन का पालन कराने का ये तरीका सही है या गलत I


ये भी पढ़े- SBI समेत 6 बैकों को 400 करोड़ रुपये का चूना लगाकर चावल व्यापारी देश छोड़कर हुआ फरार: सब मलते रह गए हाथ



ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ