गाजियाबाद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] मानव को संक्रमित और भूख की मार से बचना है तो जानवरो को की भी भूखा मरने की नौबत आ गई है । ये बेजुबान जानवर तो जन जीवन की चहलपहल में ही अपना जीवन सुरक्षित समझते हैं । परंतु लॉक डाऊन के चलते ये बेचारे अलग थलग पड़ गए हैं और पेट भरने के लाले पड़ गए ।
ये भी पढ़े- 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं: CBSE Exams 2020
भला हो सरकार और समाज सेवकों का जिन्होंने इस विषम परिस्थिति में भी मन और जीवन में हौसले को टूटने नहीं दिया है । इसी कड़ी में समाजसेविका कोमल रावत , परवीन रावत और भाजपा के महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी के द्वारा सेवा का एक क़दम एक प्रयास के तहत संजय नगर सेक्टर 23 के प्राइवेट बस स्टेंड पर भूख का सामना कर रहे बेजुबान जीवों की सेवा कार्य के दौरान अंडे पेडिग्रि मिक्स दलिया का भोजन सस्नेह खिलाया गया ।इसी दौरान एक अपाहिज और एक अंधे डॉगी को पूर्ण मानवीय संवेदना के साथ दलिया खिलाने का बड़ा ही सुखद आनंद महसूस किया ।
Viral News: क्या राशन कार्ड होल्डर्स को 50 हजार रुपए देगी मोदी
ये भी पढ़े- राधे माँ ने दिया जन कल्याण के लिए: दिल्ली CM रिलीफ फंड में 5 लाख रुपये का योगदान
दिन में दो बार सुबह और शाम यह सेवा कार्य निरंतर चलाया जा रहा है । इस अवसर पर प्रदीप चौधरी ने कोमल रावत के द्वारा अपने अथक परिश्रम से चलाए जा रहे सेवा कार्य के लिए साधुवाद के साथ शुभकामनाएं दी और मदद करने वाले हाथों का आभार जताया ।
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ
www.facebook.com/timefornews.hindi/ फेसबुक पर हम से जुड़े
बड़ी खबरें
ये भी पढ़े- दिल्ली सरकार बिहार प्रवासी मजदूर को आज शाम की ट्रेन से मुजफ्फरपुर करेगी रवाना
ये भी पढ़े- गाजियाबाद बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने की जनता से की राजस्व जमा कराने की अपील