लोनी में नहीं खुलेगीं शराब की दुकानें: नंदकिशोर गुर्जर

गाजियाबाद जनपद : [टाईम फॉर न्यूज़-प्रभात तिवारी] गाजियाबाद स्थित लोनी के बीजेपी के बहुचर्चित विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीएम को पत्र लिख कर कहा है कि गाजियाबाद में पूर्ण रुप से शराबबंदी होनी चाहिए। क्योंकि शराब की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा काफी ज्यादा होगा। उन्होंने बताया की दुकानें खोलना फैसला  घातक हो सकता है वही उन्होंने आज की घटना का भी जिक्र किया I



ये भी पढ़े- दिल्ली में शराब खरीदने वालो की लगी, 3 किलोमीटर तक लम्बी लाइन


दिल्ली सरकार द्वारा आज शराब की दुकानों को खोले जाने पर जो हालत सामने आए है वो कोरोना महामारी के चलते बहुत घातक साबित हो सकते हुई आज दिल्ली में जगह-जगह शराब की लम्बी कतारे देखने को मिली I शराब लेने के लिए लोग सुबह 7 बजे से दुकान के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए थे I


बड़ी ख़बर : अरविंद केजरीवाल ने पूरा किया अपना वादा, परिवार को जल्द मिलेगा 1 करोड़ रूपए


कुछ जगह पर लोगो की लाइन 3-4 किलोमीटर तक पहुंच गई I हद तो तब हो गई की शराब लेने की होड़ में, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गए I जिसके चलते कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है जिसे देख दिल्ली सरकार द्वारा आज शराब की दुकानों बंद कर दिया गया I


ड़ी ख़बर : गाजियाबाद पुलिस ने लॉक डाउन में बुजर्ग के जन्मदिन को बनाया यादगार



बड़ी खबरें  :-


बड़ी ख़बर : चंडीगढ़ की आईएएस रानी नागर ने दिया इस्तीफा: अपने घर गाजियाबाद के लिए हुई रवाना


बड़ी ख़बर : मथुरा की एक कॉलोनी को फिल्म JOKER के अक्षय कुमार की तलाश :जो दिला सके इंसाफ