मधु विहार थाने के पुलिस कर्मियों ने जीता लोगो का दिल 

पूर्वी दिल्ली : [पुलिस पत्रिका-रवि डालमिया ]  दिल्ली के मधु विहार थाने ने फिर से साबित किया कि दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस आज 2 महिलाओं के रिटायरमेंट पर एस एच ओ मधु विहार ने दोनों के घर जाकर फूल के गुलदस्ते के साथ केक भी कटवाया गया और उनको लॉक डाउन में होते हुए भी उनके रिटायरमेंट की खुशी को कम नहीं होने दिया I



 दिल्ली पुलिस ने यह काम करके साबित किया है कि दिल्ली पुलिस आज सब के बुरे वक्त में ही नहीं बल्कि अच्छे वक्त में भी साथ है और हर तरीके का प्रयास कर रही है जिससे कि यह कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके I 


[फोटो/जगजीत सिंह] 


बताया जा रहा है कि एक महिला जो कि रेलवे में कर्मचारी थी वह आज रिटायर हुई जिनका नाम एमवीएसएस कुमारी है जोकि रेलवे में एकाउंट डिपार्टमेंट में कार्यरत थी और वहीं दूसरी उसी सोसाइटी में रहने वाली रितु किशोर जोकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में कार्यरत थी दोनों के रिटायरमेंट पर दिल्ली पुलिस ने जाकर उनको फूलों के गुलदस्ते और केक के साथ बधाई दी और उनके रिटायरमेंट के इस पल को लॉक डाउन के होते हुए भी यादगार बना दिया है 


बड़ी खबर- करोल बाग से विधायक विशेष रवि कोरोना पॉजिटिव


 दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस वाली मुहिम पर खरे उतरते नजर आई यह वाक्या देखकर दोनों परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा दिल्ली पुलिस का उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया और धन्यवाद भी दिया I इस मौके पर थाने के SHO राजीव कुमार मौजूद रहे I


BREAKING NEWS : देश में लॉकडाउन को 3 मई से 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया


 


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ