नई दिल्ली [पुलिस पत्रिका-अनुपम गौतम ] मजदूर दिवस पर मोदी सरकार ने देश के मजदूरों दी घर वापसी की सौगात I करोनकाल के चलते हर व्यक्ति यही चाहता था की वो अपने घर पहुंच जाए मगर लॉकडाउन होने की वजह से अपने घर जाने का यह सपना सा बन कर रहगया था वही मजदूर दिवस पर मोदी व राज्यों के मुख्य मंत्रियो द्वारा एक विशेष ट्रेन चलाकर मजदूरों की घर वापसी करा रही है
लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों के लिए राहत की खबर है, उनके घर वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान के कोटा विशेष ट्रेन से बिहार की राजधानी पटना के लिए पहली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात करीब 10 बजे रवाना हो गई। इस ट्रेन में करीब 1200 लोग सवार हैं, जो अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी प्रवासी मजदूर सरकारी शिविरों में रह रहे थे।
EXCLUSIVE NEWS : पूर्वी दिल्ली की एक सोसाइटी में केक लेकर आखिर क्यों पहुंची दिल्ली पुलिस
उल्लेखनीय है कि देश भर में आज 5 रेलों का संचालन किया गया. मकसद था देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों और छात्रों को उनके राज्य और अपने घर में पहुंचाना. दूसरे राज्यों में फंसे इन मजदूरों को निकालने की अटकलें और कवायद राज्य सरकार और केंद्र सरकार पिछले 20 दिनों से कर रही थी. अब रणनीति बनाकर इन्हें इनके घर पहुंचाया जा रहा है. देश भर के अलग रेलवे जोन के तहत कुल 6 रेलों के संचालन किया गया, जिसमे उत्तर पूर्वी रेलवे के हिस्से में जयपुर से पटना की ट्रेन आई है I
ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ
www.facebook.com/timefornews.hindi/ फेसबुक पर हम से जुड़े
बड़ी खबरें :-
येभी पढ़े- संतों की निर्मम हत्या पर वृन्दावन के सभी संत-ब्राह्मणों में आक्रोश
येभी पढ़े- रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर, LPG सिलेंडर हुआ 162 रुपये सस्ता