मथुरा में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ रहे हालात

#मथुरा : [टाईम फॉर न्यूज़-कृष्णा शर्मा] मथुरा में कोरोनावायरस के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं मथुरा में कुल मरीज की संख्या 26 हो चुकी है जिनमें से 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है सूत्रों द्वारा पता चल रहा है कि मथुरा में अब टोटल 24 मरीज हैं जिसके कारण मथुरा जिले के स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से हड़कंप मच गया है जिसके कारण जिसके कारण मथुरा के उच्च अधिकारी द्वारा सील की गई गलियों में तू रूप से जांच शुरू कर दी गई है और जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव पाये  गये है  उन जगहों को सही तरीके से सैनिटाइजर किया जा रहा है I



   उसके साथ वृंदावन के सोसैयां हॉस्पिटल मैं भी 2 मरीज पाये  गये थे  जिसके कारण वृंदावन की जनता के अंदर भी एक डर पैदा हो गया जिसका बस पुलिस प्रशासन द्वारा एक अच्छी मुहिम दिखाई जा रही है पब्लिक को डराकर नहीं बल्कि प्यार से पुलिस प्रशासन द्वारा समझाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति में डर कर नहीं हिम्मत से काम ले  जनता और साथ में यह अपील भी की वृंदावन की जनता कोरोना से लड़ने में हमारी सहायता करें और वह घर से नहीं निकले कुछ ज्यादा अर्जेंट काम हो तो ही घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलते समय अपना मास्क लगाना ना भूलें I


जीबी पन्त अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन


ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें Time For News हिन्दी के साथ




                       


बड़ी खबरें  :-


बड़ी खबर- करोल बाग से विधायक विशेष रवि कोरोना पॉजिटिव


EXCLUSIVE NEWS : दिल्ली सरकार द्वारा राशन वितरण में हो रही बड़ी धांधली : मनोज तिवारी