मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] मेरठ में कोरोना संक्रमण से आठवीं मौत हो गई है। मृतक ब्रह्मपुरी इलाके का 30 वर्षीय युवक था। वह मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती था। मेडिकल के प्राचार्य डाॅ आरसी गुप्ता ने बताया कि सोमवार देर रात हालत बिगड़ने पर युवक की मौत हो गई। जिसके बाद मंगलवार दोपहर को उसकी सैंपल जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग मृतक के परिजनों के सैंपल जांच के लिए भेजने की तैयारी में जुट गया है। वहीं उससे मिलने जुलने वालों के भी सैंपल जांच को भेजे जाएंगें। बता दें कि मेरठ में इससे पहले शनिवार को मेडिकल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती युवक ने दम तोड़ दिया था। 58 वर्षीय यह व्यक्ति इस्लामाबाद का रहने वाला था।
ये भी पढ़े- कोविड-19 की इस महामारी में साथ जीने मरने का इस दम्पत्ति ने किया एक दूजे से वादा 💞
रविवार को उसकी कोरोना की जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब ब्रहम्पुरी निवासी युवक की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद मेडिकल में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इमरजेंसी का स्टाफ भी पूरी प्रोटेक्शन के साथ कार्य करता है और अलग से संदिग्ध मरीजों के लिए वार्ड बनाया हुआ है लेकिन डर का माहौल है।
बड़ी ख़बर : मथुरा की एक कॉलोनी को फिल्म JOKER के अक्षय कुमार की तलाश :जो दिला सके इंसाफ
मेरठ की कुछ बड़ी खबरें:-
ये भी पढ़े- मेरठ देहात में शराब कि दुकानों पर उमड़ी भीड़
ये भी पढ़े- मेरठ में सब्जी मंडियों, के लिए होंगे अलग-अलग रंग के पास-आयुक्त
ये भी पढ़े- मेरठ के अब्दुल्ला पुर क्षेत्र में लोगों को नही प्रशासन और कोरोना का डर