मेरठ देहात में शराब कि दुकानों पर उमड़ी भीड़

मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] मेरठ यूपी के गढ़ रोड स्थित सिसौली देहात के ठेको पर गरीब मजदूर बताकर इमदादी राशन लेने वाले भी शराब की लाइनों में लगे नजर आएं।



दे दारु दे दारु बड़े दिनों के बाद मिली है यह दारू,सरकार के द्वारा शराब बेचने का फ़रमान क्या आया  अपाहिज हो या गरीब या मालदार सब लाइन में खड़े नजर आएं लेकिन देखने की यह बात है कि वो लोग भी नजर आएं लाइन में जो कल तक अपने को गरीब मजदूर बताकर इमदादी राशन लेने की लाइन लगे हुए थे।और अपने क्षेत्र की चौकियों से पेट भरने के लिए राशन पानी जैसी मदद लेने से भी चुक नही कर रहें थे।


ये भी पढ़े- मेरठ के अब्दुल्ला पुर क्षेत्र में लोगों को नही प्रशासन और कोरोना का डर


यह सच हैं कि शराब कोई अमीरी गरीबी भेदभाव जात पात कुछ नहीं देखती उसी का परिणाम है कि लोग लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए।सब एक ही लाइन में बड़े प्यार के साथ बड़े जद्दोजहद और बड़ी जुस्तजू के साथ खड़े हुए हैं।एक दूसरे की उमंग उल्लास और खुशी देखने के लायक हैं। लेकिन वही अच्छी बात यह देखने को मिली कि यह शराब प्रेमी सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन भी कर रहें हैं बहूत लंबे समय के बाद शराब प्रेमियों को शराब नसीब हो रही हैं।लेकिन शराब प्रेमी उत्साह में घण्टो लाइन में लगे हुए हैं।
शराब के ढेको पर पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए है।ऐसे ही नजारे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के खुले ठेकों पर देखने को मिल रहे है।


ये भी पढ़े- मेरठ में सब्जी मंडियों, के लिए होंगे अलग-अलग रंग के पास-आयुक्त



ये भी पढ़े- गंगोह और लखनौती में लॉकडाउन का पालन कराने हेतु भारी पुलिस बल के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च


ये भी पढ़े- ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार व उनकी धर्मपत्नी ने पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला