मेरठ के ATM से 35 दिनों में निकले गए, 2 अरब 64 करोड़ से ज्यादा रूपए

* मेरठ मंडल के ग्राम पंचायतों में माइक्रो एटीएम से 35 दिनों में हुआ 2 अरब 64 करोड़ से ज्यादा का भुगतान


मेरठ : [टाईम फॉर न्यूज़-विकास कुमार ] वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत देशव्यापी लॉक डाउन के चलते आमजन को कोई परेशानी ना हो इसी के दृष्टिगत सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में घर-घर में माइक्रो एटीएम के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए I



ये भी पढ़े- आज मुल्हेडा चौकी के निकट शराब के ठेकों को पूर्णता खोल दिया गया है


अपर आयुक्त उदय राम ने बताया  की इसी के क्रम में मेरठ मंडल में डाक विभाग के कर्मचारियों व बैंक मित्रों द्वारा घर घर जाकर धनराशि उपलब्ध कराई गई ,डाक विभाग के 773 कर्मचारियों 50118  लाभार्थियों को 
71866202 रुपए  व 1659 बैंक मित्रों द्वारा 1300741 लाभार्थियों को 2577912458 रुपए की धनराशि  का भुगतान  2 अप्रैल 2020 से आज दिनांक 6 मई 2020 तक घर घर जाकर किया गया I
अपर आयुक्त ने बताया कि इस प्रकार मंडल में  35 दिनों में ग्राम पंचायतों में 2 अरब 64 करोड़ 97 लाख 78 हजार 660 रुपए का भुगतान ग्राम पंचायतों में माइक्रो एटीएम के माध्यम से घर-घर जाकर किया गया।


ये भी पढ़े- मेरठ में सब्जी मंडियों, के लिए होंगे अलग-अलग रंग के पास-आयुक्त



मेरठ की कुछ बड़ी खबरें:-


ये भी पढ़े- मेरठ में पत्रकार से हुई लूट मामले में, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित


ये भी पढ़े- मेरठ के अब्दुल्ला पुर क्षेत्र में लोगों को नही प्रशासन और कोरोना का डर


ये भी पढ़े- मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: गौतस्करों से मुठभेड़ कर, 3 शातिर गौतस्कर को धर दबोचा